
science practice paper top 66 questions
1. विज्ञान शब्द की उत्पत्ति निम्न में किस शब्द से हुई है ?
(A) वैज्ञानिक बलाहाबधि
(B) साइन्स
(C) साइन्सिया
(D) इनमें से कोई नहीं
2.निम्न में कौन-सा विकल्प विज्ञान की तीन प्रमुख शाखाओं को इंगित करता है?
(A) भौतिकी, जीव विज्ञान, ऊर्जा विज्ञान
(B) रसायन विज्ञान, भौतिकी, पर्यावरण विज्ञान
(C) भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान
(D) रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, खगोलिकी
3. नीचे दिए गए विज्ञान की शाखाएँ एवं उनके जनक के युग्मों मेंकौन-सा गलत है ?
(A) भौतिकी – न्यूटन
(B) जीव विज्ञान – अरस्तु
(C) रसायन विज्ञान – अन्तोनी लेबोजिएर
(D) उपर्युक्त सभी
4.पदार्थ के भौतिक गुणों एवं ऊर्जा का अध्ययन किया जाता है
(A) जीव विज्ञान में
(B) रसायन विज्ञान में
(C) भौतिक विज्ञान में
(D) नक्षत्र विज्ञान में
5. निम्न में कौन भौतिक राशि का उदाहरण है ? ..
(A) जनसंख्या
(B) आयु
(C) लंबाई
(D) मेज की चौड़ाई
6. निम्न में कौन अदिश राशि का उदाहरण है ? ..
(A) दूरी
(B) द्रव्यमान
(C) चाल
(D) इनमें सभी
7.निम्न में कौन सदिश राशि का उदाहरण है ?
(A) विस्थापन
(B) वेग
(C) त्वरण
(D) इनमें सभी
8. निम्न में कौन मूल मात्रक है ?
(A) किलोग्राम
(B) मीटर
(C) सेकेंड
(D) इनमें सभी
9.भौतिक राशियों के मापन के लिए कितनी पद्धतियाँ प्रचलित हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
10. SI पद्धति में मूल मात्रकों की संख्या क्या है ?
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) 9
11. निम्न में कौन लंबाई का मात्रक है ?
(A) प्रकाश वर्ष
(B) खगोलीय मात्रक
(C) पारसेक
(D) इनमें सभी
12.निम्न में कौन लंबाई का मात्रक नहीं है ?
(A) मीटर
(B) फैदम
(C) नॉटिकल माइल
(D) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में कौन द्रव्यमान का मात्रक है ?
(A) ग्राम
(B) किलोग्राम
(C) पौंड
(D) उपर्युक्त सभी
14. निम्न में कौन क्षेत्रफल का मात्रक है ?
(A) वर्ग सेमी
(B) वर्ग मीटर
(C) वर्ग किमी.
(D) इनमें सभी
15. SI पद्धति में समय का मात्रक क्या है ?
(A) मिनट
(B) घंटा
(C) सेकेंड
(D) वर्ष
16. निम्न में कौन बल का मात्रक है ?
(A) न्यूटन
(B) डाइन
(C) किग्रा. मी./से.2
(D) उपर्युक्त सभी
17. निम्न में कौन ऊर्जा का मात्रक है ?
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) किलोवाट-घंटा
(D) उपर्युक्त सभी
18. दूरी का सबसे बड़ा मात्रक है
(A) प्रकाश-वर्ष
(B) पारसेक
(C) फर्मी
(D) एंगस्ट्रम
19. ‘क्यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है ?
(A) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(B) तापक्रम
(C) ऊष्मा
(D) ऊर्जा
20. कैण्डेला मात्रक है
(A) ज्योति फ्लक्स
(B) ज्योति प्रभाव
(C) ज्योति दाब
(D) ज्योति तीव्रता
21. ऐम्पियर मात्रक है .
(A) प्रकाश-तीव्रता का
(B) विद्युत्-आवेश का
(C) विद्युत्-धारा का
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का
22. कार्य का मात्रक है –
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) डाइन
23. डेसीबल नापने के लिए प्रयोग में क्या लाया जाता है ?
(A) खून में हीमोग्लोबिन
(B) पेशाब में शक्कर
(C) वातावरण में ध्वनि
(D) वायु में कण
24. वोल्ट किसका मात्रक है ? जाम
(A) प्रेरक
(B) चुम्बकीय फ्लक्स
(C) विभवान्तर
(D) श्यानता (Viscosity)
25. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(A) वाट
(B) डाइऑप्टर
(C) ऑप्टर
(D) मीटर
26. एक गतिशील बस में अचानक ब्रेक लगाने से सवारी आगे की ओर झुक जाती है, यह किस नियम का पालन करता है ? –
(A) न्यूटन के प्रथम नियम का
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम का
(C) न्यूटन के तृतीय नियम का
(D) संवेग के नियम का
27. गति के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) आर्किमिडीज
(B) न्यूटन
(C) आइंस्टीन
(D) डार्विन
28. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) एडीसन
(B) न्यूटन
(C) फैराडे
(D) इनमें से कोई नहीं
29. “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है
(A) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
(D) गैलीलियो का गति विषयक नियम
30. रेखीय संवेग संरक्षण बराबर है
(A) न्यूटन के प्रथम नियम
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम
(C) न्यूटन के तृतीय नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
31. चलती बस से कूदना खतरनाक है।
(A) गति के कारण
(B) विराम जड़त्व के कारण
(C) गति जड़त्व के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
32.व्यक्ति का भार उस लिफ्ट में अधिक होगा,
(A) स्थिर वेग से ऊपर की ओर चलता है
(B) स्थिर वेग से नीचे की ओर चलता है
(C) ऊपर की ओर त्वरित होने वाले
(D) नीचे की ओर त्वरित होने वाले
33. बल की परिभाषा प्राप्त होती है
(A) संवेग संरक्षण के सिद्धांत से
(B) न्यूटन के प्रथम नियम से
(C) न्यूटन के द्वितीय नियम से
(D) न्यूटन के तृतीय नियम से
34. बल का सूत्र प्राप्त होता है
(A) न्यूटन के प्रथम नियम से
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम से
(C) न्यूटन के तृतीय नियम से
(D) संवेग संरक्षण के सिद्धांत से
35. क्रिकेट का फिल्डर बॉल को पकड़कर अपना हाथ चोट से बचाने के लिए पीछे की ओर क्यों खींचता है ?
(A) संवेग परिवर्तन की दर के समय को बढ़ाने के लिए
(B) संवेग परिवर्तन की दर के समय को घटाने के लिए
(C) आवेग में परिवर्तन की दर घटाने के लिए
(D) आवेग में परिवर्तन की दर को बढ़ाने के लिए
36. गोली के छूटने पर बंदूक द्वारा पीछे की ओर धक्का लगना, निम्न के तहत होता है
(A) न्यूटन के प्रथम नियम के तहत
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम के तहत
(C) न्यूटन के तृतीय नियम के तहत
(D) इनमें से कोई नहीं
37. किसी पिण्ड का वेग समरूप कहा जाता है. जब
(A) वेग का सिर्फ मान नियत रहे
(B) वेग की सिर्फ दिशा नियत हो
(C) वेग का मान और दिशा दोनों नियत हों
(D) वेग का मान और दिशा दोनों परिवर्तनशील हों
38. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की/का
(A) समान गति होती है
(B) समान वेग होता है
(C) समान त्वरण होता है
(D) समान बल होता है
39. यदि पृथ्वी के उपग्रह की कक्षा दीर्घ वृत्ताकार होती है तो दीर्घ वृत्त का तल
(A) कभी-कभी पृथ्वी के केन्द्र से जाता है
(B) पृथ्वी के केन्द्र से नहीं जाता
(C) पृथ्वी के केन्द्र से जाता है
(D) पृथ्वी पर गिर जायेगा
40. किसी पिंड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एक-समान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का प्रतिरोध करती है ?
(A) गतिहीनता
(B) जड़त्व
(C) कुल भार
(D) अक्रियता
41. SHM से गुजरने वाले कण के लिए वेग को विस्थापन के मुकाबले में आलेखित किया जाता है। वक्र होगा
(A) एक दीर्घवृत्त
(B) एक सीधी रेखा
(C) एक परवलय
(D) एक वृत्त
42. स्प्रिंग को अपनी सामान्य लंबाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को कहते हैं
(A) विभव बल
(B) गुरुत्व बल
(C) स्प्रिंग बल
(D) प्रत्यानयन बल
43. आवेग माप है
(A) द्रव्यमान का
(B) गति की प्रमात्रा का
(C) वेग का
(D) भार का
44.एक पानी से भरी ग्लास के नीचे से कागज को खींचते हैं तो पानी में गति उत्पन्न नहीं होती है।
(A) गति के तीसरे नियम के कारण
(B) जड़त्व के कारण
(C) घर्षण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
45. G की इकाई (Unit) है
(A) N-m/kg
(B) N-m/kg
(C) N-m2/kg2
(D) N2-m/kg
46. तापमान का एस. आई. मात्रक है
(A) जूल
(B) केल्विन
(C) वाट
(D) कैलोरी
47. स्प्रिंग का काठिन्य है
(A) स्प्रिंग की भारवाहिका धारिता
(B) आधार के प्रति एकांक क्षेत्र पर भार
(C) प्रति एकांक विक्षेपण पर भार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. एक लड़की झूले में बैठकर झूल रही है। यदि लड़की एकाएक खड़ी हो जाए तो दोलन काल
(A) कम हो जाएगा
(B) बढ जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) दोलन रुक जाएँगे
49. यदि एक कण का वेग अपने आरंभिक मान का एक-तिहाई कर दिया जाता है तो कण की गतिज ऊर्जा हो जाएगी
(A) 9 गुनी
(B) 1/9 गुनी
(C) 3 गुनी
(D) 5 गुनी
50. एक कण का द्रव्यमान m तथा संवेग p है, इसकी गतिज ऊर्जा होगी
(A) mp
(B) p2m
(C) p3/m
(D) p2/2m
51. रॉकेट ………… के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) बनौली प्रमेय
(C) ऐवोगाद्रो परिकल्पना
(D) संवेग संरक्षण
52. एनीमोमीटर का उपयोग मापने में किया जाता है _
(A) पवन की दिशा
(B) पवन का वेग
(C) पवन की दाब प्रवणता
(D) पवन की गति एवं बल
53. टैकोमीटर वह उपकरण है जिससे मापा जाता है
(A) तापक्रम
(B) प्रवाह
(C) दाब
(D) चाल
54. एंगस्ट्रॉम क्या मापता है ?
(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आवर्तकाल
(D) समय
55. एक वस्तु के जड़त्व की प्रत्यक्ष निर्भरता है ये
(A) द्रव्यमान पर
(B) वेग पर
(C) आयतन पर
(D) संवेग पर
56. जब किसी गतिमान पिण्ड की गति दोगुनी हो, तब लगने वाला समय होगा, यदि दूरी अपरिवर्तित रहे
(A) दोगुना
(B) आधा
(C) तीन गुना
(D) एक चौथाई
57. निम्न में कौन आवर्त गति का उदाहरण है ?
(A) यादृच्छिक गति
(B) वृत्तीय गति
(C) दोलनी गति
(D) इनमें सभी
58. कुम्हार के चाक की गति उदाहरण है –
(A) स्थानांतरी गति
(B) चक्रीय गति
(C) आवर्त गति
(D) इनमें से कोई नहीं
59. दो वेगों का सदिश अंतर होता है
(A) औसत वेग
(B) वेगांतर
(C) सापेक्षिक वेग
(D) आवेग
60. कोणीय वेग है
(A) पिंड द्वारा 1 सेकेंड में वृत्त केन्द्र पर बनाया गया कोण
(B) तय किए गए चाप की लंबाई एवं समय का अनुपात
(C) पिंड द्वारा वृत्त केन्द्र पर कोण बनाने की दर
(D) इनमें से कोई नहीं
61.कोणीय वेग एवं रेखीय वेग के संबंध को निम्न में कौन व्यक्त करता
(A) रेखीय वेग = कोणीय वेग x वृत्त की त्रिज्या
(B) रेखीय वेग = (कोणीय वेग x वृत्त की त्रिज्या)2
(C) रेखीय वेग = 2 (कोणीय वेग x वृत्त की त्रिज्या)
(D) रेखीय वेग = = (कोणीय वेग x वृत्त की त्रिज्या)
62. त्वरण एवं मंदन का SI मात्रक क्या है ?
(A) मीटर/सेकेंड
(B) मीटर/सेकेंड
(C) सेकेंड/मीटर
(D) मीटर/सेकेंड
63. कोणीय त्वरण का मात्रक क्या होता है ?
(A) रेडियन
(B) रेडियन / सेकेंड
(C) रेडियन / सेकेंड2
(D) रेडियन2/ सेकेंड
64. वृत्तीय गति निम्न में किसकी वजह से संभव होता है ?
(A) अभिकेन्द्रीय त्वरण
(B) रेखीय त्वरण
(C) अपकेन्द्रीय त्वरण का
(D) इनमें से कोई नहीं
65. घूर्णन करती हुई किसी वस्तु का कोणीय संवेग निर्भर करता है
(A) जड़त्व-आघूर्ण
(B) कोणीय वेग
(C) कोणीय त्वरण
(D) (A) एवं (B) दोनों
66. निम्न में कौन एक समान वृत्तीय गति का उदाहरण है ?
(A) वक्र पथ पर साइकिल सवार की गति
(B) मार्गों का ढलान
(C) ऊर्ध्वाधर वृत्तीय गति
(D) इनमें सभी