
GENERAL STUDY -NTPC/SSC/BANK/UGC NET/TET/POLICE
1. पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति, कितने वर्ष पूर्व हुई ?
(A) 4.8 अरब वर्ष
(B) 3.5 अरब वर्ष
(C) 2.5 अरब वर्ष
(D)5 अरब वर्ष
2.निम्न में कौन मनुष्य का आदि पूर्वज है ?
(A) रामापिथेकस
(B) होमो इरेक्टस
(C) ऑस्ट्रेलोपिथेकस
(D) होमो सेपियंस
3. अध्ययन स्रोत के आधार पर इतिहास को कितने काल-खण्डों में बाँटा गया है ?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन
4. निम्न में कौन आधुनिक मानव का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) होमोसेपियन्स
(B) ऑस्ट्रेलोपिथेकस
(C) होमो इरेक्टस
(D) रामापिथेकस
5. पाषाण संस्कृति को कितने कालखण्डों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) चार
6. निम्न में कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) सोहन घाटी-प्राचीनतम उपकरण
(B) भीमबेटका-पर्वत गुफाएं एवं शैलाश्रय
(C) पुरापाषाण संस्कृति-शिकार
(D) निम्न-पुरापाषाण संस्कृति-अग्नि
7. मनुष्य के द्वारा निर्मित प्रथम औजार था
(A) कुल्हाड़ी
(B) गंडासा
(C) खुरपी
(D) हंसिया
8.मनुष्य ने निम्न में किसका पालन सर्वप्रथम आरंभ किया ?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) कुत्ता
(D) बकरी
9. कृषि के आरंभ से पूर्व-पाषाणयुगीन मनुष्य का मुख्य पेशा था
(A) शिकार करना
(B) पशु-पालन
(C) व्यापार
(D) उद्योग
10. कथन (A): भारत में नव-पाषाण युगीन प्रथम प्रस्तर उपकरण उत्तर प्देश से प्राप्त हुए हैं।
कथन (R): कर्नाटक के ‘वेलारी’ क्षेत्र को दक्षिण भारत में नव-पाषाणयुगीन सभ्यता का प्रमुख स्थल घोषित किया गया है।
(A) A सही है, R गलत है
(B) A गलत है, R सही है
(C) A एवं R सही है
(D) A एवं Rगलत है
11. निम्न किस युग में स्थिर सामाजिक जीवन की शुरूआत हुई?
(A) पुरा-पाषाण युग
(B) मध्य पाषाण युग
(C) नव-पाषाण युग
(D) वैदिक युग
12. भारत की आदिम जातियों मुंडा एवं कोल का विकास निम्न जाति वर्ग से हुआ
(A) नेग्रोइट
(B) प्रोटो-ऑस्ट्रोलॉयड
(C) मंगोलियन
(D) अल्पाईन
13. पाषाण-युगीन मनुष्य सर्वप्रथम किस धातु से परिचित हुआ?
(A) सोना
(B) लोहा
(C) एल्युमीनियम
(D) तांबा
14. निम्न में कौन PGW चित्रित धूसर (मृदभांड) संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता था?
(A) मालवा संस्कृति
(B) बुर्जाहोम संस्कृति
(C) वैदिक संस्कृति
(D) इनमें से कोई नहीं
15. किस विद्वान के अनुसार भारतीय, ईरानी, यूनानी, रोमन, रूसी, कोल्ट एवं जर्मनों के पूर्वज एक ही छत के नीचे रहते थे ?
(A) विलियम हंटर
(B) ए. कनिंघम
(C) मैक्समूलर
(D) निविलियन फ्रेज
16. चट्टानों की प्राचीनता का पता निम्न में किस विधि से लगाया जाता है?
(A) रेडियो कार्बन डेटिंग
(B) यूरेनियम डेटिंग
(C) रूबिडियम विखंडन विधि
(D) स्ट्रांशियम डेटिंग
17. प्राचीन भारतीय इतिहास के अध्ययन हेतु निम्न में किसे सर्वाधिक प्रामाणिक माना जाता है ?
(A) पुरातात्विक स्रोत
(B) साहित्यिक स्रोत
(C) यात्रा-वृतांत
(D) (B) एवं (C) दोनों
18. निम्न में किनके इतिहास पर सिक्के सर्वाधिक प्रकाश डालते हैं ?
(A) मौर्य
(B) इंडो-ग्रीक
(C) गुप्त
(D) हर्षवर्द्धन
19. अशोक के तमाम अभिलेखों में निम्न में किसमें अशोक का नाम उल्लिखित है?
(A) मास्की पाली
(B) गर्जरा
(C) मनसेहरा
(D) (A) एवं (B) दोनों
20. अशोक के अभिलेखों में प्रयुक्त ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम पढ़ने में निम्न में किसने सफलता हासिल की?
(A) टीफेन्थलर
(B) कारलायल
(C) जेम्स प्रिन्सेप
(D) ओटेल
21. अशोक के ‘दिल्ली-टोपरा’ एवं ‘दिल्ली-मेरठ स्तम्भलेखों’ को दिल्ली में स्थापित किया
(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक ने
(B) फिरोज तुगलक ने
(C) अकबर ने
(D) शाहजहाँ ने
22. निम्न में किस अभिलेख से कलिंगराज खारवेल की जानकारी मिलती है ?
(A) नासिक गुहालेख
(B) एहिथोल अभिलेख
(C) मंदसौर अभिलेख
(D) हाथीगुम्फा अभिलेख
23.भारत के बाहर किस स्थान से भारतीय इतिहास पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालने वाले अभिलेख मिले हैं ?
(A) बोगझकोई
(B) पर्सिपोलिश
(C) नक्श-ए-रुस्तम
(D) इनमें सभी
24.शक संवत् की शुरूआत कब हुई ?
(A) 57 ई. पू. में
(B) 78 ई. में
(C) 319 ई. में
(D) 622 ई. में
25. भारत में सर्वाधिक शुद्धता वाले स्वर्ण सिक्के जारी किए
(A) इंडो-यूनानी
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) सातवाहन
26. निम्न में कौन भारत के बाहर वैष्णव धर्म के प्रसार को रेखांकित करता है ? –
(A) बौद्ध मंदिर. बोरोवदर (जावा)
(B) बमियान बौद्ध-मूर्ति, अफगानिस्तान
(C) अंकोरवाट विष्णु मंदिर, कंबोडिया
(D) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में से कौन प्राचीनकाल में मंदिर निर्माण की दक्षिण भारतीय शैली नहीं थी?
(A) नागर शैली
(B) मथुरा शैली
(C) द्रविड़ शैली
(D) बेसर शैली
28. निम्न में किसके अनुसार अशोक ने लगभग ई. पू. 261 में कलिंग पर आक्रमण किया?
(A) 7वाँ शिलालेख
(B) चौथा शिलालेख
(C) 5वाँ शिलालेख
(D) 13वाँ शिलालेख
29. निम्नलिखित में से कौन-सा वेद सबसे प्राचीन है?
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) ऋग्वेद
30. पुराणों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 20
(B) 16
(C) 145
(D) 18
31. निम्न में कौन वेदांगों में शामिल नहीं है?
(A) निरुक्त
(B) ज्योतिष
(C) छंद
(D) नियोग
32. हिन्दू-विधियों पर सर्वाधिक प्राचीन ग्रंथ निम्न में कौन-सा है?
(A) मनुस्मृति
(B) नारद स्मृति
(C) विष्णु स्मृति
(D) परासर स्मृति
33. संगम साहित्य का संभावित रचनाकाल है
(A) 250 ई. – 100 ई. की अवधि में
(B) ई. पू. 400 – 100वां
(C) 500 ई.. – 650 ई.
(D) ई. पू. 250 – 100
34. जैन धर्म का आरंभिक इतिहास निम्न में किससे प्राप्त होता है?
(A) कल्पसूत्र
(B) जैन आगम
(C) भगवतीसूत्र
(D) भद्रबाहुचरित
35. गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है?
(A) ऋग्वेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) उपनिषद् में
(D) पुराणों में
36. साहित्य जो छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में उदित 16-महाजनपदों की जानकारी देता है?
(A) अंगुत्तर-निकाय
(B) परिशिष्टपर्वन
(C) भगवती सूत्रल
(D) (A) एवं (C) दोनों
37. सूची-I का मिलान सूची-II से करें
सूची-I सूची-II
1. मुद्राराक्षस (विशाखदत्त) a. यूनानी आक्रमण
2. मालविकाग्निमित्रम (कालिदास) b. शुंग साम्राज्य
3. गार्गी संहिता (कात्यायन) . नंद वंश, मौर्यकाल
4. हर्षचरित (वाणभट्ट) d. कश्मीर का इतिहास
5. राजतरंगिणी (कल्हण) . परमार वंश, हर्ष, हूण आक्रमण
कूट :
(A) 1.-c, 2.-b, 3.-a, 4.-e, 5.-d
(B) 1.-c, 2.—b, 3.-d, 4.-a, 5.-e
(C) 1.-a, 2.—b, 3.-C, 4.-d, 5.-e
(D) 1.-e, 2.-d, 3.-c, 4.-b, 5.-a
38. निम्न में कौन-सा वृत्तांत भारतीय बंदरगाहों की जानकारी देता है ?
(A) हिस्टोरिका
(B) इंडिका
(C) नैचुरल हिस्ट्री
(D) पेरीप्ल्स ऑफ द एरीथ्रियन
39. निम्न में कौन प्राचीन काल में भारत की यात्रा पर आने वाला तिब्बती यात्री था?
(A) फाह्यान
(B) लामा तारानाथ
(C) इत्सिंग
(D) ह्वेनसांग
40. निम्न में कौन भारत के प्रथम नगरीकरण का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) पाषाण सभ्यता
(B) वैदिक सभ्यता
(C) सिन्धु सभ्यता
(D) कुषाण सभ्यता
41. सबसे पहले सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थल खोजा गया था?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) सुत्कागेनडोर
42. सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित से संबंधित है
(A) कांस्य युग
(B) नव पाषाण युग
(C) पुरा पाषाण युग
(D) लौह युग
43. निम्न में किसे ‘मृतकों का टीला’ कहा जाता है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) बनवाली
44. हड़प्पाकालीन सभ्यता का विशाल कोठार (अनाज संग्रह करने का स्थान) कहाँ मिला?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) रोपड़
(D) कालीबंगामा
45. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर है
(A) लोथल
(B) हड़प्पा
(C) रोपड़
(D) बनवाली
46. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों की मुद्रा (Coins) में किस देवता की आकृति चित्रित थी?
(A) पशुपति
(B) इन्द्र
(C) विष्णु
(D) वरुण
47. सिन्धु घाटी के घर किससे बनाये जाते थे?
(A) ईंट
(B) बांस
(C) पत्थर
(D) लकड़ी
48. सिन्धु निवासी निम्न में किसकी पूजा करते थे?
(A) पीपल की
(B) कुबड़ वाले सांढ़ की
(C) पशुपति की
(D) इनमें सभी की
49.. भारतीय पटल पर आर्य लगभग ……… के बीच उभरे।
(A) 3000-2500 ईसा पूर्व
(B) 2500-2000 ईसा पूर्व
(C) 300-250 ईसा पूर्व
(D) 1500 ईसा पूर्व
50.. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी के रूप में जिक्र है ।
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) सिन्धु
51. वैदिक युग के लोगों द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया था ?
(A) चांदी
(B) सोना
(C) लोहा
(D) तांबा
52. ऋग्वेद में वर्णित देवताओं में सबसे प्रमुख देवता कौन थे ?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) सूर्य
(D) ब्रह्मा
53. ऋग्वैदिक काल में प्रचलित ‘नियोग प्रथा’ का संबंध था
(A) महिलाओं से
(B) अविवाहित महिलाओं से
(C) विवाहित महिलाओं से
(D) विधवाओं से
54. प्रसिद्ध दशराज युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया ?
(A) रावी
(B) सिन्धु
(C) झेलम
(D) व्यास
55. निम्न में किसे ‘प्रजापति की जुड़वाँ पुत्री’ कहा गया है?
(A) सभा
(B) समिति
(C) विदथ
(D) (A) एवं (B) दोनों
56., आर्य सभ्यता में राजकीय आय का प्रमुख स्रोत क्या था ?
(A) भू-राजस्व
(B) व्यापार-कर
(C) अन्य पेशा कर
(D) इनमें से कोई नहीं
57. मोक्ष की प्राप्ति के लिए चार आश्रमों का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है
(A) मुंडकोपनिषद् में
(B) शतपथ ब्राह्मण में
(C) गोपथ ब्राह्मण में
(D) जबालोपनिषद् में
58. निम्न में किस यज्ञ के अवसर पर आयोजित होने वाले रथ दौड़ में राजा के रथ को जिताया जाता था?
(A) राजसूय
(B) अग्निष्टोम
(C) वाजपेय
(D) अश्वमेघ
59. गौतम बुद्ध के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय एक के
(A) उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ था
(B) उनकी मृत्यु कुशीनगर में हुई थी
(C) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति बोध गया में हुई थी
(D) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी
60. निम्न में कौन-सा संबोधन बौद्ध-परंपरा में बुद्ध के गृह-त्याग के लिए किया जाता है?
(A) निर्वाण
(B) महाभिनिष्क्रमण
(C) धर्मचक्र प्रवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
61. गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ब्रह्म ज्ञान प्राप्त हुआ?
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) प्रयाग
(D) पाटलिपुत्र
62. भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) बोधगया
(B) साँची
(C) सारनाथ
(D) कुशीनगर
63. जातक पवित्र ग्रंथ हैं
(A) वैष्णवों का
(B) जैनियों का
(C) बौद्धों का
(D) शैवों का